अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पत्नी का पीछा करना पति को पड़ा भारी: भाई ने बीच सड़क मारा चाकू

पत्नी का पीछा करना पति को पड़ा भारी: भाई ने बीच सड़क मारा चाकू

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्राइम की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। बढ़ते अपराधों के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में पत्नी का पीछा करना पति को महंगा पड़ गया। महिला के भाई ने अपने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं हमले में एक अन्य युवक घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित ब्रिज के नजदीक एक व्यक्ति पर हमले की जानकारी सामने आई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि व्यक्ति अपनी पत्नी पर शक करता था। इस वजह से उनके बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। आज जब वह शंका में पत्नी का पीछा कर रहा था। इस दौरान महिला का भाई घटनास्थल पर मिल गया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV