डोला सीएमओ सहित अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने एक पेड़ माँ के नाम रोपड़ करने कि अपील
अयोध्या बी एल सिंह
अनूपपुर = नगर परिषद डोला में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम एक अमृत मित्र पहल पेड़ बचाएं जीवन बढ़ाए नारी शक्ति से हरियाली लाएं योजना के तहत फलदार, शाश्वत ऊर्जा एवं सौंदर्य से आच्छादित पौधरोपण के प्रथम चरण में वॉर्ड क्रमांक 8 शासकीय स्कूल, अमृत पार्क, अमृत तालाब एवं निकाय क्षेत्र अंतर्गत मंदिरों आंगनबाडियों सहित परिषद भवन के आस पास पौधों का रोपण किया गया
यह कार्यक्रम मुख्य नगर पालिका अधिकारी के अध्यक्षता पर अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में एवं परिषद पदाधिकारीगण समस्त पार्षद सहित जनप्रतिनिधि सहित नगर के जनमानस की सादर उपस्थिति तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारियों के सद्दप्रयासों से उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने सभी नगरवासियों सहित परिषद के कर्मचारियों को पेड़ हमारे जीवन में कितना जरूरी है, उसके उपयोगिता के बारे में बताया गया सभी को जागरुक किया गया
कार्यक्रम मे नगर परिषद डोला सी एम ओ लखनलाल पनिका, अध्यक्ष श्रीमति रीनू सुरेश कोल, उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी व समस्त पार्सदो द्वारा एक पेड़ माँ के नाम” एक प्रयास है जिस पर माँ के नाम से नगर के कई धार्मिक स्थल, पर रोपड़ किया गया सीएमओ ने बताया कि हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। “एक पेड़ माँ के नाम” का हिस्सा बनें और अपनी माँ के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक पेड़ लगाएँ। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया। नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में एक पीपल का पेड़ लगा कर शुरुआत कि उन्होंने सभी देशवासियों से हमारे ग्रह को बेहतर बनाने में योगदान देने का भी अनुरोध किया है और कहा कि पिछले दशक में भारत ने कई सामूहिक प्रयास किए हैं, जिनसे पूरे देश के वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। श्री मोदी ने कहा कि सतत विकास की दिशा में हमारे प्रयासों के लिए यह बहुत अच्छा है
माँ के नाम पर चलाये जा रहें अभियान मे हो रही प्रसन्नता
विश्व पर्यावरण दिवस पर मुझे एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर बहुत प्रसन्नता हो रही है। मैं नगर वासियों सहित देशवासियों व दुनिया भर के लोगों से यह आग्रह करता हूं कि वे आने वाले दिनों में अपनी मां को श्रद्धांजलि अर्पित करने के रूप में एक पेड़ जरूर लगाये। भारत ने कई सामूहिक प्रयास किए हैं जिनके कारण पूरे देश में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है। यह सतत विकास की दिशा में हमारे प्रयास के लिए बहुत अच्छा है। यह भी सराहनीय है कि स्थानीय समुदायों के लोगों ने इस अवसर पर आगे आकर इसमें अग्रणी भूमिका निभाई है