अध्यक्ष एवं पार्षदो द्वारा आनंद उत्सव अंतर्गत प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
नगर पालिका सभागार में आनंद उत्सव का हुआ समापन
शहडोल 29 जनवरी 2025 नगर पालिका सभागार में 28 जनवरी 2025 को आनंद उत्सव कार्यक्रम का समापन किया गया नगर पालिका परिषद शहडोल द्वारा आनंद उत्सव कार्यक्रम 14 जनवरी से 24 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया आनंद उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 14 जनवरी 2025 को नगरपालिका परिषद शहडोल द्वारा स्थानीय बाण गंगा मेला मैदान में 7 दिवसीय मेले के आयोजन के साथ आनंद उत्सव का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहडोल संसदीय छेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह विशिष्ट अतिथि विधायक जयसिंघनगर श्रीमती मनीषा सिंह विधायक जैतपुर श्री जय सिंह मरावी नगरपालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जायसवाल उपाध्यक्ष श्री प्रवीण शर्मा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा पतंग उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्व सहायता समूह द्वारा खाद्य एवं अन्य सामग्री की प्रदर्शनी. मुख बधिर छात्रावास के बच्चों द्वारा कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़ खेलों का गांधी स्टेडियम में आयोजन, ज्ञानोदय स्कूल के बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता, स्वास्थ्य सहायता समूह समूह की महिलाओं द्वारा कुर्सी दौड़ एवं रस्सा खींचने की प्रतियोगिता आदि खेलों का कार्यक्रम के दौरान आयोजन किया गया इन सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक के रूप में 28 विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं शील्ड प्रदान किया गया इस आनंद उत्सव समापन कार्यक्रम मैं नगर पालिका अध्यक्ष श्री घनश्याम जायसवाल, पार्षद सिल्लू रजक ,पूर्व पार्षद ओम प्रकाश चौधरी पूर्व पार्षद निलेश निगम , हीरालाल प्रजापति, संजय पटेल, एवं अन्य पार्षद गण के साथ-साथ नगर पालिका के कार्यक्रम के नोडल पुनीत त्रिपाठी, स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, अनिल महोबिया ,राम कुशल बैग ,प्रतीक्षा शुक्ला, अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे मंच का संचालन कार्यक्रम के नोडल श्री पुनीत त्रिपाठी द्वारा किया गया