अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रथयात्रा की भीड़ में सक्रिय लुटेरे खींचते रहे चेन-मंगलसूत्र

WhatsApp Group Join Now

रथयात्रा की भीड़ में सक्रिय लुटेरे खींचते रहे चेन-मंगलसूत्र

रायपुर. शंकरनगर बीटीआई ग्राउंड और जगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर इलाके में रथयात्रा के दौरान शुक्रवार शाम दो घंटे में आधा दर्जन महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र लूटे गए. रथयात्रा के दौरान लूटपाट को लेकर महिलाएं चीख-पुकार मचाती रही लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली.

थाने के बाहर रात में 10 बजे तक रिपोर्ट लिखाने वाली महिलाओं और उनके परिजनों की भीड़ जुटी रही. पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की लेकिन केवल एक मामला कायम करके सभी पीड़ित महिलाओं के नाम और लूटे गए गहनों की कीमत एक साथ लिख दी है.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment