अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

चचाई पुलिस ने 3 दिन में नाबालिक गुमि बालिका को खोज कर परिजनों को सोपा

WhatsApp Group Join Now

चचाई पुलिस ने 3 दिन में नाबालिक गुमि बालिका को खोज कर परिजनों को सोपा

8 अप्रैल 25 को नाबालिक लड़की (परिवर्तित नाम रीनी) के पिता थाना चचाई में रिपोर्ट किये कि उनकी लड़की 7 अप्रैल25 को सुबह 8 बजे बिना बताये कहीं चली गयी है कि रिपोर्ट पर थाना चचाई में अपराध कायम कर विवेचना की गयी विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने 12 अप्रैल25 को अपहृता गुमसुदा बालिका को श्रीवास्तव मोड़ अमलाई जिला शहडोल से दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया है

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के कुशल निर्देशन इसरार मन्सूरी सुमित करकेट्टा के कुशल मार्गदर्शन में थाना चचाई से निरीक्षक राकेश उइके लालमणि चौधरी नत्थू मोरे सावित्री सिंह की सराहनीय भूमिका रही है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment