चचाई पुलिस ने चोरी के डीजल खरीदने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
23 मई 2025 को फरियादी रमेश यादव उम्र 55 साल निवासी धिरौल थाना चचाई ने रिपोर्ट किया कि इसकी ट्रेलर गाड़ी अनूपपुर शहडोल रोड में चलती हैं 23 मई 2025 को रात्रि में चालक को नींद लगने पर मेडियारास पेट्रोल पंप के सामने ट्रेलर गाड़ी को खड़ी कर सो गया था सुबह उठकर देखा तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेलर गाड़ी से करीब 300 लीटर डीजल चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में इसरार मंसूरी सुमित क्रिकेट्टा के निर्देशन में टीम गठित कर थाना प्रभारी चचाई के नेतृत्व में क्षेत्र के डीजल चोर संदेहियों से लगातार पूछताछ कर एवं तकनीकी साधन का सहयोग लेकर लगातार पूछताछ पता तलाश की गई
4 जून 2025 को रात्रि में मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की कीया करेंस कार नंबर सीजी-10-बीयू- 59 09 में अवैध वस्तु का परिवहन करते बुढार तरफ से अनूपपुर तरफ आ रही है तत्काल मौके से पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई तो एक सफेद रंग कीया करेंस कार व उसमें रखी पाई गई 54 लीटर देशी अंग्रेजी शराब कुल 12,63500/- रुपए का जप्त कर आरोपी 01.मनीष यादव पिता गोपाल यादव उम्र 23 साल निवासी कोटिंगपदार थाना जूनागढ़ जिला जूनागढ़ उड़ीसा हाल वार्ड नंबर 8 रेलवे कॉलोनी बिजुरी, 02. सरताज शेख पिता मुमताज शेख उम्र 24 साल निवासी बडगहान थाना वरदा जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश हाल वार्ड नंबर 07 कपिलधारा बिजुरी एवं 03.कुंदन लोनी पिता कामता लोनी उम्र 21 साल निवासी ग्राम सेमरा थाना बुढार जिला शहडोल के विरुद्ध थाना चचाई में अपराध क्रमांक 164/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो पेंड्रा गौरेला छत्तीसगढ़, वेंकट नगर जैतहरी ,अनूपपुर, मनेंद्रगढ़, राजेंद्रग्राम ,शहडोल ,व्यौहारी, सीधी ,सतना, रीवा, इलाहाबाद उत्तर प्रदेश तरफ रात्रि में खड़े ट्रक ट्रेलर वाहनों से डीजल चोरी कर सेमरा थाना बुढार के बाबूराम साहू, लाला साहू को चोरी के डीजल बेचना और उसी के पास चोरी करने के लिए प्लास्टिक के डिब्बे, पाइप रखना बताए थे और दिनांक 23/05/2025 को भी मेडियारास पेट्रोल पंप के पास से ट्रेलर गाड़ी से ढाई सौ लीटर डीजल मनीष यादव की कीया करेंस वाहन क्रमांक CG -10 -बीयू -5909 मे चोरी किया हुआ डीजल को परिवहन कर सेमरा में बेचना बताएं थे जिन्हें दिनांक 04/05/ 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा चुका है,,, चोरी के डीजल बेचने वाले एवं जिसमें डीजल चोरी हेतु उपयोग करने वाले समान डिब्बा पाइप टाटा इंडिगो कार दिनांक 05/06/2025 को आरोपी बाबूराम पिता धनीराम साहू उम्र 38 साल एवं लाला प्रसाद साहू पिता धनीराम साहू उम्र 38 साल दोनों निवासी सेमरा थाना बुढार जिला शहडोल को दस्तयाब कर इनके पास से चोरी के लिए उपयोग करने वाले समान 9 प्लास्टिक के डिब्बे ,दो प्लास्टिक की पाइप एवं टाटा इंडिगो eCS कार नंबर एमपी 18-C- 4236 कुल कीमत 200000 लाख रुपए को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह बीएल गौलिया विकास , राजेंद्र ,प्रधान अशोक बर्मन राकेश , एवं साइबर सेल राजेंद्र अहिरवार पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका