अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

चचाई पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करने वाले के विरुद्ध की गई कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now

 चचाई पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करने वाले के विरुद्ध की गई कार्रवाई

दिनांक 20 /6 /2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का सुधना नाला रेत लोड कर ग्राम मेमीडियारास तरफ ट्रैक्टर से ले जा रहा है सूचना पर मौके से पहुंचकर रेड कार्रवाई की गई तो एक ट्रैक्टर स्वराज कंपनी नंबर MP-18-AA-7324 से अवैध रेत परिवहन करते पाया गया उक्त ट्रैक्टर के चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम होनहार जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष निवासी धिरौल का होना बताया रेत परिवहन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया तथा ट्रैक्टर मालिक के कहने पर सुधना नाला से रेत लोड करना बताया मौके से ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का नंबर MP-18-AA-7324 मय ट्रैक्टर ट्राली रेत भरी कुल कीमती 7 लाख 3000 रुपए जप्त कर आरोपी ट्रैक्टर चालक होनहार जायसवाल पिता रमेश जायसवाल उम्र 26 वर्ष एवं वाहन मालिक सोमांचल जयसवाल दोनों निवासी धिरौल थाना चचाई के विरूद्ध अपराध धारा 303(2) 317 (5) बीएनएस एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया ,, उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चचाई सुंद्रेश सिंह, चौकी प्रभारी देवहरा रंगनाथ मिश्रा ,सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र महोबिया ,प्रधान आरक्षक जय बहादुर सिंह ,आरक्षक सचिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment