इंजीनियरो को दिया गया भूकंपरोधी संरचना निर्माण प्रशिक्षण, प्रतिभागियो को वितरित किये गए प्रमाण पत्र
शहडोल 18 अक्टूबर 2025- आपदा प्रबंधन संस्थान गृह विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में भूकंपपूर्व तैयारी एवं क्षमतावर्धन कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय तीन दिवसीय भूकंपरोधी संरचना निर्माण विषयक प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में सम्पन्न हुआ।
प्रषिक्षण के समापन कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनिया एक्का ने कहा कि आपदा कभी भी, कही भी, किसी भी रूप में आ सकती है आपदा के दौरान जागरूकता के अभाव में असमंजस एवं भय का वातावरण निर्मित हो जाता है, इस प्रकार की कार्यशालाएं आपदा के प्रभाव को कम करने में सहायक होती है।
उन्होंने कहा कि भूकंप के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लेने से चोट से बचा जा सकता है। दीवारों और खिड़़कियों से दूर रहने की सलाह देते हुए बताया कि भूकंप के समय हमें मजबूत मेज या टेबिल के नीचे छिपना चाहिए। भवनों के निर्माण में भूकंप प्रतिरोधी तकनीक का प्रयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम में आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल गृह विभाग से आए प्रशिक्षक एवं तकनीकी विशेषज्ञ श्री अभिषेक मिश्रा ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोंधित किया।
कार्यक्रम में आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल से गृह विभाग से आए तकनीकी विशेषज्ञ श्री तुषार गोलाईत, ने भूकंप आपदा, सिस्मोलौजी, कारण एवं बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारियो से अवगत कराया। इस अवसर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती एंटोनियो एक्का ने प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। यह प्रशिक्षण 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया।


















