केंद्रीय वित्त आयोग ने उद्योग एवं व्यापार निकायों के प्रतिनिधियों संग की बेढक
[शैलेन्द्र जोशी ]
केंद्रीय वित्त आयोग ने 7 मार्च को पीथमपुर स्थित निर्यात भवन में उद्योग और व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में आयोग के सदस्य सुश्री एनी जॉर्ज मैथ्यू, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक विकास और आर्थिक सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना था।
एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक चंद्रमौली शुक्ला ने औद्योगिक विकास नीति पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस नीति में निजी क्षेत्र के लिए अपार संभावनाएं हैं और यह बैठक मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास को नए अवसर प्रदान करेगी।
वित्त आयोग की सदस्य सुश्री एनी जॉर्ज मैथ्यू ने उद्योग प्रतिनिधियों के सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कई महत्वपूर्ण मांगें रखी। इनमें एयर कार्गो हब, एयरोप्लेन मेंटेनेंस हब, महिलाओं के सशक्तिकरण इसके अलावा, इन्होंने ऑटो इंडस्ट्री में निवेश, प्लास्टिक रिसाइक्लिंग, रेलवे कनेक्टिविटी में सुधार, और पर्यटन क्षेत्र में बेहतर अधोसंरचना की मांग की।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बैठक में धार जिले की आर्थिक और सामाजिक विशेषताओं के बारे में जानकारी दी और बताया कि सरकार किस प्रकार औद्योगिक विकास के लिए प्रयासरत है।