प्रॉपर्टी डीलर पर हमले का CCTV फुटेज आया सामने, एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने लाठी-डंडे से की थी मारपीट
ग्वालियर। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में दो दिन पहले प्रॉपर्टी कारोबारी अजय राणा (Property businessman Ajay Rana) के साथ मारपीट का अब सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) सामने आया है। जिसमें एक दर्जन से अधिक कार सवार बदमाश लाठी डंडे से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बदमाशों ने अजय को कार से खींचकर बेरहमी से सड़क पर घसीटकर भी पीटा। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, जमीनी विवाद को लेकर एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने 32 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर अजय सिंह राणा पर जानलेवा हमला किया था। जिसका अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश लाठी डंडे और बंदूक के बट से हमला करते हुए देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं अजय को कार से खींचकर सड़क पर घसीटकर भी पीटा।