हल्की बरसात मे ही खुली बन रहे सीसी रोड ग्राम पंचायत सोन मौहारी की पोल घरों मे घुसा पानी घर का दिवाल टूटने के कगार पे सरपंच महोदया बोली घर गिरता हैँ तो गिर जाये मुझे रोड बनाने से हैँ मतलब
हल्की बारिश में पूरे घर में पानी भर गया और सरपंच उप सरपंच को मौके पर देखने को बुलाया तो कोई नहीं आई और जिस तरफ से रोड बनवाना चाहिए उसे तरफ से नहीं दूसरी तरफ से बनवा रहे हैं तो घर का पानी कैसे निकलेगा और ना ही रोड में नाली बनवा रहे हैं तो मेरा दीवाल भी गिरने के कगार में आ गया है अभी तत्काल में यह हाल है तो जब बारिश होने लग जाएगी तो कैसा होगा मेरे घर का स्थिति यह सरपंच लोग को बोलता हूं तो बोलते हैं घर गिर जाए कुछ भी हो मुझे क्या करना है और सचिव साहब तो अभी रोड खत्म होने वाला भी है एक बार भी नहीं आए और ना ही रोजगार सहायक है मेरे घर में मेरे घर में आर्थिक स्थिति बहुत कम है और पढ़ना भी हूं और ना ही मेरे पिताजी है और मैं अपने आंगन में कहां से सीमेंट की ढलाई करवा ओ सरपंच जी को बोला की रोड थोड़ा खान कर बनवाना कि मेरे आंगन का पानी निकल जाए तो अपने मनमानी से बनवा कर चले गए पूरा आंगन में पानी भर गया और उनको बुलाया गया तो वह भी नहीं सुनना है मेरे बाद