अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

हल्की बरसात मे ही खुली बन रहे सीसी रोड ग्राम पंचायत सोन मौहारी की पोल घरों मे घुसा पानी घर का दिवाल टूटने के कगार पे सरपंच महोदया बोली घर गिरता हैँ तो गिर जाये मुझे रोड बनाने से हैँ मतलब

WhatsApp Group Join Now

हल्की बरसात मे ही खुली बन रहे सीसी रोड ग्राम पंचायत सोन मौहारी की पोल घरों मे घुसा पानी घर का दिवाल टूटने के कगार पे सरपंच महोदया बोली घर गिरता हैँ तो गिर जाये मुझे रोड बनाने से हैँ मतलब

हल्की बारिश में पूरे घर में पानी भर गया और सरपंच उप सरपंच को मौके पर देखने को बुलाया तो कोई नहीं आई और जिस तरफ से रोड बनवाना चाहिए उसे तरफ से नहीं दूसरी तरफ से बनवा रहे हैं तो घर का पानी कैसे निकलेगा और ना ही रोड में नाली बनवा रहे हैं तो मेरा दीवाल भी गिरने के कगार में आ गया है अभी तत्काल में यह हाल है तो जब बारिश होने लग जाएगी तो कैसा होगा मेरे घर का स्थिति यह सरपंच लोग को बोलता हूं तो बोलते हैं घर गिर जाए कुछ भी हो मुझे क्या करना है और सचिव साहब तो अभी रोड खत्म होने वाला भी है एक बार भी नहीं आए और ना ही रोजगार सहायक है मेरे घर में मेरे घर में आर्थिक स्थिति बहुत कम है और पढ़ना भी हूं और ना ही मेरे पिताजी है और मैं अपने आंगन में कहां से सीमेंट की ढलाई करवा ओ सरपंच जी को बोला की रोड थोड़ा खान कर बनवाना कि मेरे आंगन का पानी निकल जाए तो अपने मनमानी से बनवा कर चले गए पूरा आंगन में पानी भर गया और उनको बुलाया गया तो वह भी नहीं सुनना है मेरे बाद

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment