कैट ने विकास गुप्ता को कोर कमेटी का सदस्य और क्रिकेट मैच का सह-संयोजक बनाया
भरत रावत, संवाददाता, डबरा
ग्वालियर/डबरा। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट कार्यक्रम में डबरा के युवा भाजपा नेता विकास गुप्ता को कैट की मुख्य समिति का कोर मेंबर नियुक्त किया गया। साथ ही आगामी दिसंबर माह में ग्वालियर में होने जा रहे कैट के भव्य क्रिकेट मैच का उन्हें सह-संयोजक भी बनाया गया। इस अवसर पर दिल्ली से पधारे मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण खंडेलवाल, ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह, तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेंद्र जैन ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र जैन (भोपाल) ने की, जबकि मंच पर कैट महिला विंग की अध्यक्ष डॉ. गरिमा वैश्य, यूथ विंग के अध्यक्ष सी.ए. प्रभात चौपड़ा, और कैट टीम ग्वालियर के अध्यक्ष रवि गुप्ता भी मौजूद रहे। समारोह में विक्की सुनेजा एंड कंपनी, मधुबन आर्ट्स नई दिल्ली द्वारा मनमोहक झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
वहीं आपको बता दें कि विकास गुप्ता, डबरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के सुपुत्र और डबरा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व. नाथूराम गुप्ता (नेताजी) के पौत्र हैं। उन्होंने डबरा नगर पालिका क्षेत्र में विकास के कई कार्यों को गति दी है। गुप्ता परिवार लंबे समय से सिंधिया परिवार के भी निकट सहयोगी रहे हैं और सामाजिक कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका रही है।
कार्यक्रम का आयोजन शगुन मैरिज गार्डन, ग्वालियर में किया गया, जहां दीपावली मिलन एवं अन्नकूट प्रसाद वितरण में बड़ी संख्या में व्यापारी, गणमान्य नागरिक एवं अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम शाम 5 बजे समय पर प्रारंभ हुआ, क्योंकि सांसद प्रवीण खंडेलवाल को वंदे भारत ट्रेन से नई दिल्ली प्रस्थान करना था। आयोजन ने ग्वालियर में व्यापारी एकता और सामाजिक समरसता का शानदार संदेश दिया।


















