शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में CMCLDP परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण, पर्यावरण संरक्षण के लिए किया गया पौधारोपण
शुक्रवार दिनांक 20 जून 2025 को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित
परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें:-
टास्क मैनेजर श्री दरियाव सिंह सूर्यवंशी,
संभाग समन्वयक श्री भीम सिंह डामोर,
जिला समन्वयक श्री उमेश कुमार पाण्डेय,
शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के व्यवस्था प्रभारी डॉ. नीरज श्रीवास्तव,
निरीक्षण के दौरान परीक्षा की व्यवस्थाओं, अनुशासन और पारदर्शिता का सभी के द्वारा मूल्यांकन किया गया।
साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने परीक्षा की प्रक्रिया को संतोषजनक बताया और परीक्षा केंद्र पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
निरीक्षण उपरांत सभी अधिकारियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय अनूपपुर से डॉ नीरज श्रीवास्तव,परामर्शदाता श्रीमती शारदा चौरसिया, श्रीमती शिवानी सिंह, नवांकुर संस्था सर्व जन सुखाय से श्रीमती विमला जी, लालिमा जी, नगर विकास प्रस्फुटन समिति अनूपपुर अध्यक्ष श्री अनिल सिंह परिहार एवं अन्य सदस्यों की सहभागिता रही उपस्थित सदस्यों को पर्यावरण के महत्व और वृक्षारोपण की आवश्यकता पर प्रेरणादायक बातें भी साझा की गईं