अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रामनगर पुलिस द्वारा सट्टा पर्ची काटते अलग अलग 2 आरोपीगणों के विरुद्ध की गई कार्यवाही प्रकरण पंजीबद्ध

रामनगर पुलिस द्वारा सट्टा पर्ची काटते अलग अलग 2 आरोपीगणों के विरुद्ध की गई कार्यवाही प्रकरण पंजीबद्ध

आज दिनाक 20.01.2025 को मुखबिर द्वारा दी गई कि एक व्यक्ति बाजार दफ़ाई राजनगर में लोगो से रुपए पैसे का दाँव लगाकर अंकों की सट्टा पर्ची लिख रहा है जो सूचना पर आरोपी हीरामणि केवट पिता बुद्धसेन केवट उम्र क़रीब 35 वर्ष निवासी बाजार दफ़ाई राजनगर थाना रामनगर से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 510/- रू जप्त कर अपराध क्रमांक 21/2025 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है

वहीं दूसरे मामले में अभियुक्त रामनारायण उर्फ पप्पू केवट पिता जवाहर लाल केवट उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 पिपराहा थाना रामनगर के ग्राम पिपरहा में लोगों से पैसे लेकर सट्टा पट्टी काटकर अंकों पर दांव लगाने की सूचना पर आरोपी से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 415/- रू जप्त कर अपराध क्रमांक 22/2025 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक ,प्रधान आर 72 श्याम शुक्ला, प्र आर 31 निरंजन खलखो, आर विनोद मरावी की सराहनीय भूमिका रही

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV