पार्षद प्रवीण सिंह के खिलाफ महिला से मारपीट का मामला कायम पीड़िता का बयान बदलने का आरोप
अनूपपुर जन सेवा का चोला ओढ़ कर के अनूपपुर नगर परिषद में बैठे वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद प्रवीण सिंह व उसके छोटे भाई अजय सिंह के खिलाफ कोतवाली अनूपपुर में महिला के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया, बताया जाता है कि पार्षद अपनी दबंगई को लेकर आये दिन विवादों से घिरे रहते हैं, आज फिर एक महिला पर क्रूरता पूर्वक हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया वही इंसाफ मांगने के लिए महिला कोतवाली अनूपपुर में लगभग 3 घंटे तक बैठी रही सामाजिक संगठनो के हस्तक्षेप के बाद पार्षद के विरुद्ध मामूली धाराओं में अपराध कायम किया गया वही फरियादी का आरोप है की जो बात एफ आई आर मे लिखाई गई थी उसको पुलिस ने बदल दिया है, जिसको लेकर फरियादी के परिजनों मे जबरजस्त आक्रोश है
खेत मे आग न लगाने को लेकर विवाद
फरियादी मनोज कुमार राठौर पिता स्व नत्थूलाल राठौर उम्म्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 पुरानी बस्ती अनूपपुर का थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट लेख कराया की आज दिनांक 14/06/2024 को करीब सुबह 9.30 बजे मेरे खेत टाकी से लगा हुआ वहीं पर अजय का भी खेत लगा हुआ है अजय अपने खेत में आग लगा रहा था तब मेरी मम्मी सियावती राठौर बोली कि हमारे खेत में लकड़ी रखा हुआ है आग न लगाओ हमारी लकड़ी जल जायेगी अजय को मना किया तो वह माँ बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा
तब मैं आकर अजय को गाली देने से मना किया और बोला आग लगानी है अपने खेत में आग लगा लो तो वह पुनः गाली देने लगा और अपने भाई प्रवीण सिंह को फोन कर बुला लिया। प्रवीण सिंह आते ही मेरी मम्मी को गाली देते हुए झुमा झपटी कर हाथ में रखे डण्डे से मारपीट करने लगा तब मै बीच बचाव करने लगा तो अजय सिंह मेरे ऊपर लपट कर मुझे भी डण्डे से मारपीट करने लगा। मारपीट के बाद में अनिल पटेल, गणेश रोतेल बोल रहे थे कि कुछ नहीं हुआ है खून पोछ लो अपने घर चले जाओ नहीं तो दोनो भाई फिर से मारेगे मारपीट से मेरी मम्मी को दोनो पैरो में चोट एवं कमर में चोट तथा मुझे बा हाथ में चोट एवं दर्द बताता है और जाते जाते बोल रहे थे अब दोबारा हम लोग से विवाद करोगे तो जान से खत्म कर देंगे। मारपीट करते समय बबिया बाई राठौर, सुगरी बाई राठौर, रुपेन्द्र राठौर देखे सुने है। मैं अपनी मम्मी को जिला अस्पताल अनूपपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया हैं
पैरो मे डंडे से मारने के गंभीर निशान
पीड़ित महिला के पैरों के ऊपर लाठी डंडे से बेरहमी से मारने के गंभीर निशान ऊपटे हुए दिखाई दे रहे हैं, मारपीट के गंभीर निशान के बावजूद कोतवाली अनूपपुर ने महिला की फरियाद के 3 घंटे के बाद आरोपित पार्षद व उसके भाई के विरुद्ध अपराध क्रमांक धारा 323, 294,34, 506बी कायम किया है
एडिशनल एसपी से मिला पीड़ितता का परिवार
फरियादी का आरोप है की जो बात फिर में दर्ज कराई गई थी उसमें कोतवाली पुलिस ने बाद में एडिट कर मामलो को डीला कर दिया गया और जो दुर्व्यवहार महिला के साथ किया गया था उसकी इबारत एफ आई आर में बदल दी गई जिसके बाद पीड़ित के परिजन ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी से मिलकर पूरी बात बताई जिस पर एडिशनल एसपी ने बयान के दौरान धारा बढ़ाये जाने की बात कही ज्ञात हो की पार्षद प्रवीण सिंह का महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का यह पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी नगर पालिका सीएमओ के विरुद्ध दुर्व्यवहार करने का आरोप इन पर लग चुका है