जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ FIR: हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज
दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले से बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य रामनरेश यादव के खिलाफ हरिजन एक्ट और मारपीट का मामला दर्ज किया है. आइए जानते हैं आखिर क्या है मामला
दरअसल, उद्गुवा ग्राम के स्कूल में पदस्थ शिक्षक सुरेंद्र दोहरे ने कोर्ट में शिकायत की थी. जिसमें बताया गया था कि उद्गुवा में रामनरेश की पत्नी विनोद कुमारी यादव भी पदस्थ हैं. जिसके कारण उनके पति दबाव बनाते हैं और कई बार प्रताड़ित कर चुके हैं. मैंने विभाग को पुलिस को कई बार शिकायत की. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई