सार्वजनिक जगहों पर शराब पीते आधा दर्जन आरोपियों पर केस दर्ज
कोतमा कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत लगातार बढ़ती शराबखोरी एवं सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान के द्वारा पुलिस को लगातार गस्त कर सार्वजनिक जगहों पर शराब विक्रय करने एवं पीने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए
उसी कड़ी में रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक द्वारा अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र के स्टेडियम के पास, डोला चेक पोस्ट, बरतराई मेन रोड, बस स्टैंड परिसर, जोड़ा तालाब, झिरिया टोला तिराहा सहित अन्य स्थानों पर गस्त करते हुए आधा दर्जन लोगों को शराबखोरी करने पर पकड़ते हुए कार्यवाही की गई है। पकड़े गए आरोपी राजेश, रवि भद्र, राजेंद्र सहित अन्य लोगों के कब्जे से शराब , गिलास सहित अन्य सामग्री जप्त करते हुए धारा 36 बी के तहत केस दर्ज किया गया है
थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में प्रतिदिन पुलिस टीम द्वारा शाम से रात तक शराब खोरी करने वालों एवं अवैध शराब विक्रय करने वालों की धर पकड़ कर रही है अवैध शराब विक्रय एवं सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने पर सख्ती से चलाए जा रहे अभियान से शराबियों में हड़कंप मचा हुआ है। कार्यवाही में विनोद नाहर, उमेश तिवारी, अमित पटेल, राहुल प्रजापति सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा