अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कैरियर काउंसलिंग सत्र का हुआ आयोजन दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों को मिला लाभ

कैरियर काउंसलिंग सत्र का हुआ आयोजन

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों को मिला लाभ

एमसीबी। जिले के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयीन शिक्षण संस्थान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में छात्रों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा नवमीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिये एक विशेष कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का नेतृत्व मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ वनमंडलाधिकारी (डीएफ़ओ) मनीष कश्यप द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आईआईटी और यूपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समर्पण, दृढ़ता और तैयारी के महत्व पर मार्गदर्शन देना था

सत्र का प्रारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार तिवारी द्वारा मनीष कश्यप को पुष्पगुच्छ भेंट कर सहृदय स्वागत के साथ किया गया। सत्र संचालिका और विद्यालय की अंग्रेजी की प्राध्यापिका सुश्री दिशानी चटर्जी ने छात्र- छात्राओं को बताया की मनीष कश्यप बाल्यकाल से एक होनहार छात्र रहे हैं। उन्होने आईआईटी खड़गपुर जैसे प्रतिष्ठत संस्थान से शिक्षा प्राप्त करने के बाद यूपीएससी की प्रतिष्ठित भारतीय वन सेवा परीक्षा में स्थान प्राप्त किया और पिछले कई वर्षों से श्री कश्यप ने पर्यावरण संरक्षण और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बस्तर क्षेत्र में उन्होंने अपनी विशेषज्ञता से विशेष पहचान बनाई है। वर्तमान में हमारा सौभाग्य है कि वह हमारे एमसीबी जिले के डीएफओ के रूप में कार्यरत हैं।
अपने सत्र में श्री कश्यप ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने व्याख्यान में विभिन्न कैरियर विकल्पों और उनकी जिम्मेदारियों और इन क्षेत्रों में भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारियां साझा की। इस सत्र में विद्यार्थियों और श्री कश्यप के मध्य एक संवेदात्मक प्रश्नोंतरी आयोजित हुई जहां छात्रों ने सिविल सेवाओं और पर्यावरण संरक्षण में करियर विकल्पों के बारे में उत्सुकता से प्रश्न पूछे। उन्होंने छात्रों को एनटीएससी और किशोर विज्ञान जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं से भी अवगत कराया और बताया कि सभी विद्यार्थी कक्षा दसवीं से ही इन परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में छात्रों को समृद्ध और प्रबुद्ध किया जिससे उनमें शैक्षणिक कैरियर की आकांक्षाओं के लिये नया उत्साह पैदा हुआ

गौरतलब है कि दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा छात्रों के मार्गदर्शन के लिये ऐसे कई सत्र आयोजित करवाता रहता है और यह सुनिश्चित करता है कि उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए वास्तविक दुनिया की अनुभवों और अंतर्दृष्टि से अवगत कराया जाए जिससे उन्हें अपनी आगामी कैरियर में आने वाली समस्याओं का सामना करने में आसानी हो सके

कार्यक्रम के समापन में संस्था की निदेशिका श्रीमती पूनम सिंह ने वनमंडलाधिकारी मनीष कश्यप का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सत्र छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ है और उनके कैरियर संबंधित निर्णय लेने में सहायक रहेगा। श्री मनीष कश्यप की बातें ना केवल छात्रों को प्रेरणा देगी बल्कि अपने जीवन में सही दिशा चुनने में भी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थियों के उत्साह ने यह दर्शाया है कि उन्होंने श्री कश्यप की बातों को ध्यान से सुना एवं समझा है। श्री कश्यप के अनुभव एवं सुझाव निश्चित रूप से हमारे विद्यार्थियों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाएंगे। उन्होंने श्री कश्यप से निवेदन करते हुए कहा कि वह अपना बहुमूल्य समय निकालकर भविष्य में भी विद्यालय आकर ऐसे सत्रों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें ताकि वे भी भविष्य में अपने माता-पिता, डीडब्ल्यूपीएस, शिक्षकों एवं शहर का नाम रोशन करें

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV