अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बैंक एजेन्ट को कार सवार बदमाशों ने चाकु से गोदा

WhatsApp Group Join Now

बैंक एजेन्ट को कार सवार बदमाशों ने चाकु से गोदा

 

जबलपुर। लार्डगंज थाना अंतर्गत जीरो डिग्री के पास एक चाय दुकान में कुर्सी को लेकर हुए विवाद के बाद कार सवार बदमाशों ने बैंक एजेन्ट को चाकू से गोद दिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक श्रेष्ठ रैकवार 24 वर्ष निवासी चुंगीनाका माढोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे एचडीएफसी बैंक में ऐजेन्ट का काम करता है अपने दोस्त आकाश जैन, प्रियांशु सोनी, के साथ

 

जीरो डिग्री विवेकानंद तिराहे के पास चाय की दुकान पर चाय पी रहा था शाम लगभग 5-45 बजे स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 जेड ई 9061 से तीन चार लड़के आये रोड़ किनारे गाड़ी खड़ी करके चाय की दुकान पर आये और उससे कुर्सी मांगने लगे उसने कुर्सी देने से किया तो विवाद करने लगे। इसके बाद उस पर चाकू से हमला कर चारों कार से भाग गए।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment