ईंटों से भरे ट्रेक्टर से जा टकराई कार, दो की गई जान
मथुरा. यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा थाना नौहझील क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 66 के पास हुआ. जहां ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से तेज रफ्तार कार जा घुसी.
जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग आगरा से दिल्ली की ओर जा रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एक्सप्रेसवे की एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है