अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

GD आरक्षक भर्ती में सॉल्वर बैठाकर हासिल की नौकरी: सलाखों के पीछे पहुंचा अभ्यर्थी

WhatsApp Group Join Now

GD आरक्षक भर्ती में सॉल्वर बैठाकर हासिल की नौकरी: सलाखों के पीछे पहुंचा अभ्यर्थी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में 2023 में हुई जीडी आरक्षक भर्ती परीक्षा के मामले में ग्वालियर पुलिस ने एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अभ्यर्थी ने परीक्षा के दौरान अपने स्थान पर सॉल्वर को बिठाकर परीक्षा पास की थी। आरोपी अभ्यार्थी ने अपने आधार कार्ड को सॉल्वर के फोटो से अपडेट कर उसे परीक्षा में बिठाया था। परीक्षा के बाद फिर अपना फोटो अपडेट किया था। आरक्षक के पद पर अभ्यार्थी के चयन होने के बाद जब उसके दस्तावेज का परीक्षण किया गया तब मामले का खुलासा हुआ था। वही पुलिस आरोपी अभ्यर्थी से पूछताछ में जुट गई है।

दअरसल, आधार में अपडेट कर अभ्यार्थी अतेंद्र सिंह मीणा निवासी सबलगढ़ (मुरैना) ने अपना फोटो लगा दिया। परीक्षा के दौरान में सॉल्वर को शामिल कराने के लिए बायोमैट्रिक डिवाइस पर डबल थंब इम्प्रेशन कराए गए, जिससे थंब इम्प्रेशन भी बिगड़ गए। आरक्षक के लिए अभ्यर्थी का चयन होने के बाद वेरीफिकेशन प्रक्रिया में डबल थंब इम्प्रेशन वालों की जांच कराई गई।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment