आधार कार्ड बनवाने एवं सुधार हेतु 10, 11 एवं 12 जून को जिले के इन नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे शिविर
अनूपपुर 09 जून 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार नागरिकों के आधार कार्ड बनाने तथा अपडेशन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्डाे तथा ग्राम पंचायतो में शिविर लगाए जा रहे हैं नागरिकों को विभिन्न शासकीय सेवाओं का लाभ लिए जाने हेतु आधार कार्ड में आवश्यक सुधार व नए आधार कार्ड बनाए जाने हेतु ग्राम पंचायत व वार्डवार आधार कैम्प के आयोजन के प्रातः 10ः00 से शायं 6ः00 तक प्रतिदिन अलग-अलग वार्ड व ग्राम पंचायत में शिविर आयोजन के तहत जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमलई में 10 जून व मलगा में 11 एवं 12 जून को, जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत कटकोना में 10 जून व गोहन्ड्रा में 11 एवं 12 जून को, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगराटोला में 10 जून व सकरा में 11 एवं 12 जून को, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदापानी में 10 जून व बहपुर में 11 एवं 12 जून को, नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 12 में 10 जून व वार्ड क्रमांक 13 में 11 एवं 12 जून को, नगरपालिका कोतमा के वार्ड नम्बर 02 में 10 जून व वार्ड नम्बर 03 में 11 एवं 12 जून को, नगरपालिका पसान के वार्ड नम्बर 03 में 10 जून व वार्ड नम्बर 04 में 11 एवं 12 जून को, नगर परिषद अमरकंटक के वार्ड नम्बर 12 में 10 जून व वार्ड नम्बर 13 में 11 एवं 12 जून को, नगर परिषद बनगवॉ (राजनगर) के वार्ड नम्बर 12 में 10 जून व वार्ड नम्बर 13 में 11 एवं 12 जून को, नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के दीनदयाल उपाध्याय वार्ड नं. 10 में 10 जून व डॉ. अब्दुल कलाम वार्ड 13 में 11 एवं 12 जून को, नगरपालिका बिजुरी के वार्ड नम्बर 12 में 10 जून व वार्ड नम्बर 13 में 11 एवं 12 जून को, नगर परिषद डूमरकछार के वार्ड 12 में 11 एवं 12 जून को, नगर परिषद डोला के वार्ड 12 में 10 जून व वार्ड 13 में 11 एवं 12 जून को आधार कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले के नागरिकों से आधार बनवाने एवं सुधार कार्य का लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।