उमरिया स्वच्छता आधारित साप्ताहिक अभियान अंतर्गत दिनांक 18 जून 2025 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री किशन सिंह ठाकुर जी के नेतृत्व में नगर परिषद नौरोजाबाद द्वारा सी एण्ड डी अपशिष्ट संग्रहण अभियान चलाया गया जिसमें वार्ड क्रमांक 02 में अन अधिकृत रूप से पड़े हुए निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट को चिन्हित किया गया एवं नगर परिषद द्वारा उसका संग्रहण कर प्रसंस्करण इकाई में बने निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र तक उसका परिवहन किया गया एवं इकाई में उपस्थित कर्मचारियों द्वारा संग्रहित किए गए सी एण्ड डी वेस्ट का प्राथक्कीकरण कर इकाई में बने अलग-अलग कंपार्टमेंट में रखा गया l जन जागरूकता हेतु वार्ड के लोगों को सी एण्ड डी अपशिष्ट संग्रहण हेतु नगर परिषद नौरोजाबाद द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई एवं वार्ड में अलग-अलग स्थान में दीवारों पर हेल्पलाइन नंबर लिखवाया गया l लोगों को निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट को बाहर खुले में ना फेंकने की समझाइए दी गई तथा ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर चालानी कार्यवाही की जाएगी
नगर परिषद द्वारा सी एण्ड डी अपशिष्ट संग्रहण अभियान चलाया गया
Published on:
