म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा जिले के 4 निर्धारित केन्द्रोंमेंशांतिपूर्वक सम्पन्न
अनूपपुर 23 जून 2024/ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 23 जून 2024 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2ः15 से सायं 4ः15 तक दो सत्रों में राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में परीक्षा के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। परीक्षा को देखते हुए सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे। परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के प्रथम सत्र सुबह 10 बजे से 12 बजे तक में पंजीकृत 1483 परीक्षार्थियों में से 1025 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 458 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय सत्र दोपहर 2ः15 बजे से सायं 4ः15 बजे तक में पंजीकृत 1483 परीक्षार्थियों में से 1016 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 467 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
प्रथम सत्र में परीक्षा केन्द्र शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में पंजीकृत 300 परीक्षार्थियों में से 213 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 87 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर में पंजीकृत 300 परीक्षार्थियों में से 202 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 98 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर में पंजीकृत 400 परीक्षार्थियों में से 279 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 121 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में पंजीकृत 483 परीक्षार्थियों में से 331 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 152 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
द्वितीय सत्र में परीक्षा केन्द्र शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में पंजीकृत 300 परीक्षार्थियों में से 213 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 87 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर में पंजीकृत 300 परीक्षार्थियों में से 198 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. अनूपपुर में पंजीकृत 400 परीक्षार्थियों में से 276 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्र शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में पंजीकृत 483 परीक्षार्थियों में से 329 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 154 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।