स्लीपर पर बस पलटी
17 घायल दो इंदौर रेफर
एस पी पहुँचे घटना स्थल
यात्री बसो में हो रही माल की लोडिंग अधिकारी नही दे रहे ध्यान
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
पहले भी मध्यप्रदेश में हो चुके है दो बड़े हादसेआगर मालवा/(नज़ीर अहमद की रिपोर्ट)
आये दिन सोयत सुसनेर मार्ग पर वीडियो कोच बसे पलटी खा रही है उसकी वजह तेज रफ्तार या अवैधानिक रूप से लेजारहे लोडिंग माल को समय पर पहुंचाना जैसी जानकारी सामने आ रही है जिस पर ना तो आर टी ओ की नजर है ना ही सेलटैक्स वालो की इस कारण यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इंदौर से जयपुर दिल्ली चलने वाली स्लीपर वीडियो कोच जिसमे सवारी कम भाड़ा ज्यादा लेजाया जा रहा है जबकि इन बसों में यात्री बिठाने का परमिट दिया जाता है मगर ये परमिट का उल्लखन करते हुए बसो की डिक्की,और छतों पर सेलटैक्स की चोरी करते हुए बिना बिल का माल ले जा रहे है जिस पर ना तो आर टी ओ की नजर है ना ही सेलटैक्स फ्लाइंग की इंदौर से दिल्ली,जयपुर लगभग 25 से 30 बसे चल रही है जो मध्यप्रदेश,राजस्थान,दिल्ली तीन तीन प्रान्त से होकर गुजरती है जहाँ कई टोल,थाने ,आर टी ओ, सेलटैक्स फ़्लाइंग पड़ती है इन सबकी नजरों से ये बचकर शासन का तो नुकसान कर ही रहे है मगर उसके साथ साथ यात्रियों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है क्योंकि कुछ भाड़ा ऐसा होता है जिसे समय पर लगाना उतारना पड़ता है उसके चक्कर मे बसो को तेजगति से चलाते है और दुर्घटना को न्योता देते है पूर्व में मध्यप्रदेश में दो बड़ी घटना हो चुकी है उसमें कई वरिष्ठ अधिकारी को निलंबित किया गया था वैसे अधिकारी बड़ी घटना के बाद ही जागते है। रविवार की सुबह फिर सुसनेर रोड़ सातवां मिल पर खाटूश्याम से इंदौर जा रही देव स्पिट स्लीपर कोच पलटी खा गई
सुबह 7 बजे के आसपास ये दुर्घटना हुई इसके पूर्व भी गत महीने पहले इसी मार्ग पर स्लीपर बस ने पलटी खाई थी
आज की दुर्घटना में एंबुलेंस से 17 घायलों को सुसनेर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया एक यात्री का हाथ चकनाचूर हो गया है
जहां पर उनका उपचार जारी दो यात्रियों को इंदौर रेफर किया गया है
आगर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ,एसडीएम तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुँचे है
पुलिस द्वारा दुर्घटना की जांच की जा रही है बस का ड्राइवर फरार हो गया