अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बस ड्राइवर ने लगाया धमकी और मारपीट का आरोप, पुलिस से की कार्यवाही की मांग

WhatsApp Group Join Now

बस ड्राइवर ने लगाया धमकी और मारपीट का आरोप, पुलिस से की कार्यवाही की मांग

उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र में बस ड्राइवर फैज मोहम्मद ने परिहार बस के मालिक और कंडक्टर पर धमकी देने और मारपीट की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। फैज ने अपने आवेदन में बताया कि वह हर्रवाह (बिलासपुर) से शहडोल के बीच बस चलाते हैं और इस दौरान रास्ते में पाली क्षेत्र में परिहार बस का संचालन भी उसी समय होता है। सवारियों को बैठाने को लेकर दोनों बसों के बीच तनाव केवल 5 से 10 मिनट में स्थिति बनी हुई है।फैज मोहम्मद, जो 30 वर्षीय हैं और नौरोजाबाद के निवासी हैं, ने बताया कि परिहार बस के मालिक और कंडक्टर व खलासी उन्हें आए दिन धमकाते हैं। उनके मुताबिक, ये लोग कहते हैं, “तुम्हें मैं पाली में देख लूंगा,” जिससे उन्हें अपनी जान-माल का खतरा महसूस हो रहा है

इसकी शिकायत बस मालिक से भी की, जिन्होंने सुझाव दिया कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करें। फैज ने आशंका जताई कि परिहार बस से जुड़े लोग किसी भी दिन उनके साथ मारपीट कर सकते हैं।फैज ने अपने आवेदन में पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि सवारियों को लेकर बस कंडक्टरों के बीच प्रतिस्पर्धा आम बात है, लेकिन धमकी और हिंसा का सहारा लेना गलत है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment