सर्व धर्म समभाव से प्रेरित चुनरी कलश यात्रा कुलदीप सिंह बुंदेला के नेतृत्व में
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी
अमन चैन की प्रतीक आमजन की सुख शांति समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व प्रशासक कुलदीप सिंह बुंदेला के नेतृत्व में सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा 28 सितंबर को सुबह 9:00 बजे न्यू लकी चौराहा बस स्टैंड के गरबा पंडाल से माता की की पूजा अर्चना एवं आरती कर यात्रा प्रारंभ होगी।
उक्त सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा के संस्थापक मध्य प्रदेश शासन के भूतपूर्व संसदीय सचिव एवं भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय मोहन सिंह जी बुंदेला ने 20 वर्ष पूर्व जनमानस के कल्याण, अमन चैन, सुख शांति एवं भाईचारा की मिसाल को कायम रखने हेतु सभी जाति धर्म एवं समाज के लोगों के साथ इस यात्रा को शुरू किया था उसी परंपरा को आयोजक कुलदीप सिंह बुंदेला निरंतर आगे बढ़ाते आ रहे है। यात्रा अपने 21वें वर्ष को पूर्ण करने वाली है।
यात्रा न्यू लक्की चौराहा से प्रारंभ होते हुए लाल बाग पहुंचेगी वहां से माता बहनें कलश लिए यात्रा में शामिल होगी। यात्रा भव्य रूप लेते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मां गढ़ कालीका मंदिर धार पर सम्पन्न होगी। यात्रा अपने भव्य रूप को दोहराते हुए हजारों माता भक्तों के साथ निकाली जावेगी। यात्रा में माता बहनें गरबा नृत्य करते हुए एवं हजारों की संख्या में कलश धारण किए शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गढ़कालिका मंदिर पहुंचेगी एवं माता को जल अर्पित कर माता बहनें एवं माता भक्त नवरात्रि के पावन पर्व पर दर्शन लाभ ले की आशीर्वाद करेंगी। शहर के प्रमुख मार्गों पर हर जाति धर्म एवं समुदाय के लोगों द्वारा स्वागत मंच लगाकर यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा एवं पुष्प हारो से करते है।
समिति द्वारा 7000 कलश एवं श्रीफल तथा फलहार की व्यवस्था माता भक्त भाई एवं बहनों के लिए की गई है। पाटीदार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णकांत पटेल (तिरला) यात्रा की अध्यक्षता करेंगे। यात्रा आयोजक, अध्यक्ष सहित समिति के सदस्य गण माता को चुनरी अर्पित कर जन कल्याण की सुख शांति एवं अमन चैन की प्रार्थना करेंगे। समिति द्वारा यात्रा के समापन उपरांत माता भक्तों के लिए फलाहार व्यवस्था पाटीदार समाज के स्कूल में रखी गई है।
सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा के आयोजन कुलदीप सिंह बुंदेला एवं यात्रा अध्यक्ष कृष्णकांत पटेल द्वारा धार एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के माता भक्तों से आवाहन किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में पधार कर यात्रा में भाग लेवे एवं जगत जननी माता काली का आशीर्वाद प्राप्त करें!
जय माता दी ।!


















