चार पीढ़ियां एक साथ संघ के पथ संचालन मे
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी
5 सितंबर रविवार के दिन मध्य प्रदेश के धार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पद संचलन में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जो अपने आप में एक इतिहास समेटे हुए था इसमें एक ही परिवार की चार पीढ़ियां पथ संचलन में सम्मिलित होकर पथ संचलन की ऐतिहासिक परंपरा को जीवंत कर दिया यह नजारा था जब शंकर लाल जी अपने पुत्र दीपक पवार पोते पार्थ पवार तथा पर पोते राघव पवार के साथ एक साथ कदम से कदम मिलते हुए पथ संचलन के पद को सुशोभित करते हुए नजर आए अपनी इन्हीं परंपराओं के साथ राष्ट्रीय स्वयं संघ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रभावित है प्रकाशमान है


















