सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत सिकल सेल एनीमिया तथा रक्तदान पर जागरूकता रैली एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 17 सितम्बर 2025 से सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज रेडक्रॉस सोसायटी धार के तत्वावधान में सिकल सेल एनीमिया तथा रक्तदान पर जागरूकता रैली एवं रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रैली का शुभारंभ श्रीमति सावित्री जी ठाकुर केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार ,नीलेश जी भारती भाजपा जिला अध्यक्ष धार , डाँ. आर.के. सिन्दे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाँ. रमाकांत मुकुट सचिव रेडक्रॉस सोसायटी,शैलेंद्र तिवारी प्रबंध समिति सदस्य संजय शर्मा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया ।
रैली के माध्यम से आम नागरिकों को सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण, बचाव एवं उपचार तथा रक्तदान महादान सबंधित जानकारी दी गई। रैली में नर्सिंग कॉलेज के छात्र एवं छात्राए,स्टाफ के सदस्य एवम आमजन मौजूद रहे रैली लालबाग से शुरू होकर जिला अस्पताल पर समाप्त हुई ।
लालबाग परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे कुल 11 दानवीरो द्वारा रक्तदान किया गया विशेष रूप से एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने रक्तदान किया,अतिथियों द्वारा रक्तदाताओं को अभिनन्दन पत्र भी वितरित किये


















