दबंगों ने किया शासकीय भूमि पर कब्जा
[ शैलेंद्र जोशी ]
धार जिले के नालछा जनपद के अंतर्गत कागदीपुरा ग्राम में दबंग भूरे सिंह पिता राजाराम व गोकुल गिरवाल ने ग्राम की रिक्त पड़ी शासकीय भूमि सर्वे नंबर 208 पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण करना भी प्रारंभ कर दिया है इस संबंध में 25 मई को ग्राम की जनता के द्वारा एक आंदोलन कर रैली निकाली गई जिसके परिणाम स्वरूप तहसीलदार तथा एसडीओपी ने स्वयं जाकर मौखिक आदेश से दबंग को शासकीय भूमि को रिक्त करने का आदेश पारित किया इसके बाद भी दबंग की हठ धर्मिता इस हद तक है कि उसने शासकीय आदेश को धता बताते हुए अभी तक उक्त शासकीय भूमि को खाली नहीं किया है जिस आंगनबाड़ी निर्माण का भूमि पूजन स्थानीय सांसद तथा केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर स्वयं कर चुकी है एवं एक स्वच्छता शौचालय भी पंचायत द्वारा बनाना प्रस्तावित है उक्त जमीन पर पूरी दमदारी के साथ कब्जा कर शासन को धता बता रहा है आज फिर ग्राम वासियों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत कराया अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन दबंग से कितने समय में उक्त शासकीय भूमि को रिक्त कर आंगनबाड़ी तथा स्वच्छता शौचालय का निर्माण प्रारंभ कर पता है