शराब कोचिया के बेजा मकान पर चला बुलडोजर, फैक्ट्री जमींदोज
बिलासपुर. कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ घुटकू में बड़ी कार्रवाई की गई है. अवैध रूप से शराब निर्माण करने वाले कोचिया के बेजा मकान को धराशायी कर दिया गया है.
दरअसल शराब कोचिया केदार लोनिया तीन-चार साल पहले गांव के सार्वजनिक उपयोग की जमीन में कब्जा कर पक्का मकान बना लिया था. इस मकान का उपयोग वह अवैध शराब निर्माण में करता था और आसपास के गांवों में शराब बेचा करता था. इस जगह पर अवैध रूप से लोगों को शराब भी पिलाया करता था.