बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने मारी गोली
शबाना खातुन की गोली मारकर हुए हत्याकांड का गोपालगंज पुलिस ने शुक्रवार को सनसनीखेज खुलासा किया. कुचायकोट थाने की पुलिस ने युवती की हत्या में उसके भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार बहन के प्रेम से खफा होकर उसके भाई ने गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. ये घटना कुचायकोट थाने जलालपुर गांव के पास बीते 31 जनवरी की रात हुई थी. हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हो सका है. पुलिस मृतका के दूसरे और बड़े भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
वहीं, गिरफ्तार महिला को साजिशकर्ता के आरोप में शुक्रवार को जेल भेज दिया गया, जबकि मृतका का भाई नाबालिग निकला, इसलिए विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है.
एसडीपीओ सदर प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि मृतका एक युवक से प्रेम करती थी और उसने भागकर दिल्ली में अंतरजातीय शादी कर लिया था. प्रेम और शादी होने से खफा होकर उसके भाई ने युवती को समझाते हुए लड़के के पास से बुलाकर घर लाया, लेकिन दूसरी बार भी युवती परिवार वालों की टॉचर से तंग आकर फरार हो गयी थी.