BPSC ने निकाली मोटर वाहन निरीक्षक के पदों पर भर्ती
बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) के 28 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 3 जुलाई, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दरअसल, बीपीएससी मोटर वाहन निरीक्षक भर्ती परीक्षा 10 और 11 अगस्त, 2025 को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है.
इनके लिए मौका
इस भर्ती के लिए वे युवा आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की हो और साथ ही ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा किया हो. साथ ही अभ्यर्थी के पास गियर वाली मोटरसाइकिल और हल्के वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है.