लोकेशन/आगर मालवा
रिपोर्ट/नज़ीर अहमद
मोती सागर तालाब में अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला: एसडीआरएफ ने बोट की मदद से शव बाहर निकाला,
दो दिन बाद हुई कैलाश शर्मा के रूप में शिनाख्त
सोमवार दोपहर को हुआ पी एम
कोतवाली पुलिस की जांच जारी।
आगर मालवा- एंकर/जिला मुख्यालय के मोती सागर तालाब में एक अज्ञात बुजुर्ग का शव पानी में तैरता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई
शव मछुआरों को दिखाई दिया, जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनिल मालवीय दल के साथ तालाब पहुंचे, शव जिस स्थान पर दिखाई दिया वहां से निकालना कठिन लग रहा था, इसलिए एसडीआरएफ के दल को बुलाया गया, जिसने बोट की मदद से शव को बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है मृतक कौन है इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी इसके प्रयास करने पर सोमवार को मृतक की पहचान कैलाश शर्मा आगर के रूप में हुई मृतक बैजनाथ मन्दिर में पूजा पाठ का काम करता था।
मृतक की उम्र 60 वर्ष के करीब हो सकती है वहीं उसकी मौत को 2 से 3 दिन हो गए थे इसलिए पहचान होने में देर हुई शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सोपा कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया।
सोमवार शाम को मृतक कैलाश का अंतिम संस्कार किया गया।