खाद की कालाबाजारी: व्यापारी के गोदाम में मिले 1500 बोरी उर्वरक
छतरपुर। मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल रहा है. जबकि छतरपुर में उर्वरक की कालाबाजारी की जा रही है. जहां प्रशासन की टीम ने एक गोदाम में छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में खाद की बोरी बरामद की है.
दरअसल, यह मामला ईशानगर का है. जहां एसडीएम ने व्यापारी संतोष अग्रवाल के गोदाम में दबिश दी. जब उन्होंने व्यापारी से खाद बेचने का लाइसेंस मांगा तो वह पेश न सका. जिसके बाद खाद की 1500 बोरी को जब्त कर लिया गया है. व्यापारी ने ब्लैक में बेचने के लिए यह खाद अवैध तरीके से रखी थी.