अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पूर्व के जिला बदर अपराधी द्वारा चलाए जा रहा काला कारोबार

WhatsApp Group Join Now

पूर्व के जिला बदर अपराधी द्वारा चलाए जा रहा काला कारोबार

उमरिया। जिले के अंतर्गत नौरोजाबाद में पॉइंट रामी का कारोबार इन दोनों बड़े तेजी से चल रहा है₹100 बोर्ड कहीं ₹50 बोर्ड लेते हैं। नौरोजाबाद और पिनौरा में सट्टे का कारोबार बढ़ता जा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके कारण सटोरियों के हौसले बुलंद हैं।जिले के पाली, नौरोजाबाद और पिनौरा क्षेत्रों में इन दिनों “नंबरों का खेल” यानी सट्टा कारोबार पूरी रफ्तार से फल-फूल रहा है। युवा पीढ़ी को इस अवैध धंधे ने अपनी गिरफ़्त में ले लिया है।आरोप है कि पुलिस की आंखों के सामने यह सट्टा कारोबार खुलेआम चल रहा है, लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है

पॉइंट रम में लाखों का चल रहा खेल

पीपल चौक के मुख्य नौरोजाबाद के चौराहों और पिनौरा की गलियों में शाम ढलते ही “नंबर लगाओ, पैसा पाओ” का खेल शुरू हो जाता है। दुकानों के पीछे, पान ठेलों पर और यहां तक कि कुछ मोबाइल दुकानों में भी अंदर ही अंदर सट्टा पर्ची कट रही है। किशोर अवस्था के लड़कों से लेकर बेरोजगार युवाओं तक, सभी इस लत के शिकार हो चुके हैं।

पुलिस की चुप्पी या मिलीभगत?

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सट्टा कारोबारियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। सट्टा संचालन करने वाले कुछ चर्चित नामों को सब जानते हैं, लेकिन कार्रवाई सिर्फ छोटे स्तर के सटोरियों तक सीमित रहती है। बड़े संचालकों को या तो पहले ही भनक मिल जाती है या उन्हें किसी ‘हाई लेवल सेटिंग’ का सहारा प्राप्त होता है।

युवाओं का भविष्य बर्बादी की कगार पर

नंबरों के इस जाल में फंसे युवा शिक्षा, रोजगार और मेहनत के रास्ते से भटक चुके हैं। रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाकर उन्हें जुए की आदत डलवाई जा रही है। एक बार इस खेल में पैसा लगाने के बाद वे हर हाल में हानि की भरपाई करने के लिए और अधिक पैसा लगाते हैं, जिससे उनका आर्थिक, मानसिक और सामाजिक पतन शुरू हो जाता है

प्रशासन को जगाने की ज़रूरत

पाली नौरोजाबाद और पिनौरा जैसे क्षेत्रों में अगर यह सट्टा जाल यूं ही फैलता रहा, तो आने वाले समय में अपराध का ग्राफ और बढ़ेगा। सट्टे से जुड़े अक्सर मामलों में बाद में मारपीट, कर्ज, चोरी जैसी घटनाएं भी सामने आती हैं। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि जिले के आला अधिकारी इस पूरे नेटवर्क को गंभीरता से लें और निष्पक्ष, उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही करें

सिर्फ दिखावटी कार्यवाही से नहीं चलेगा काम

पुलिस अगर वाकई गंभीर है तो उसे सट्टा संचालित करने वालों के ऊपर सीधा शिकंजा कसना होगा। नंबरों का यह गंदा खेल समाज को खोखला कर रहा है। पाली, नौरोजाबाद और पिनौरा जैसे क्षेत्रों में इसे रोकने के लिए पुलिस को सख्ती से उतरना होगा और इस दलदल से युवाओं को बाहर निकालना होगा। वरना आने वाली पीढ़ी सट्टे में ही अपना भविष्य गवां देगी और हम सब सिर्फ हाथ मलते रह जाएंगे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment