भाजयुमो बिजुरी ने जलाया मल्किार्जुन खड़गे का पुतला: गंगा स्नान पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उठाए थे सवाल
बिजुरी/ मंगलवार को भाजयुमो ने स्ट्रेशन चौक बिजुरी पर इसके विरोध में खडग़े का पुतला जलाया। इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पिछले दिनों महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने सनातन और महाकुंभ पर आपत्तिजनक बात कही थी। मंगलवार को भाजयुमो ने स्टेशन चौक पर इसके विरोध में खडग़े का पुतला जलाया। इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रकाश यादव ने कहा कि जैसी खडग़े और कांग्रेस की दृष्टि है, उन्हें सृष्टि भी वैसी दिखाई देती है, उनके द्वारा सनातन संस्कृति एवं महाकुंभ का जो अपमान किया गया है, यह निंदनीय एवं अशोभनीय हैं। उनके इस बयान ने देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया हैं, उन्हें समस्त हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए। खडग़े ने गंगा स्नान करने से गरीबी दूर नहीं होने की बात कही थी, और भाजपा नेताओं के गंगा स्नान करने पर भी सवाल उठाए थे। आरोप है कि खडग़े ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। युवा मोर्चा महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस की रीति-नीति अब हिंदुओं और सनातन धर्म का अपमान करने तक सीमित हो चुकी है। इस कार्यक्रम में शिव जायसवाल,अंकित जायसवाल,कृष्ण कुमार पांडेय,कोमल सोनी,संजय केसरवानी,संजय साहू,आदेश श्रीवास्तव,ओम प्रकाश यादव, आदि भी थे।