रेप के आरोपों में घिरे सरपंच पति को बीजेपी का कारण बताओ नोटिस, BJP नेत्री ने दुष्कर्म कर अबॉर्शन का लगाया था आरोप
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा नेत्री से दुष्कर्म के आरोप में घिरे सरपंच पति लेखराज डाबी को भाजपा ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। शहीद टंट्या मामा मंडल, सिमरोल ने डाबी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है।
नोटिस में साफ कहा गया है कि उनके कथित कृत्यों से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचने की आशंका है। बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम अय्याश सरपंच पति की काली करतूत उजागर कर रहा था। जिसके बाद पार्टी ने यह बड़ी कार्रवाई की है।