बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मेट्रो ट्रेन में किया सफर: सांसद-विधायक, महापौर समेत कई नेता रहे मौजूद
इंदौर। मध्य प्रदेश के खजुराहो सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इंदौर मेट्रो में सफर किया। इस दौरान भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। उन्होंने इंदौर मेट्रो परियोजना की तकनीकी, संरचनात्मक और भविष्य की विस्तार योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। वहीं वीडी शर्मा ने विकसित भारत का प्रतीक बताया हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की दिशा में बढ़ते इंदौर शहर में बुधवार को एक ऐतिहासिक क्षण उस समय देखने को मिला जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ इंदौर मेट्रो का सफर किया।
इस अवसर पर उनके साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्रवण चावड़ा, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला सहित संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।