अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक ,तेज रफ्तार से आ रही पक्षीराज बस आपस में साइड से भिड़े , युवती का हाथ कटकर अलग, बच्ची घायल

WhatsApp Group Join Now
  1. तेज रफ्तार से जा रहा ट्रक ,तेज रफ्तार से आ रही पक्षीराज बस आपस में साइड से भिड़े , युवती का हाथ कटकर अलग, बच्ची घायल

मनीन्दगढ़ से सीधी जा रहे परिवार के साथ ब्यौहारी के गूरा घाटी में दर्दनाक हादसा

ब्यौहारी (सिद्धार्थ अग्निहोत्री) मनीन्दगढ़ (छत्तीसगढ़) से सीधी (मध्यप्रदेश) जा रही एक बस ब्यौहारी के गूरा घाटी के पास दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में शिवानी उपाध्याय (उम्र 22 वर्ष) का दायां हाथ कटकर अलग हो गया, वहीं 5 वर्षीय ऋद्धी उपाध्याय के सिर पर गहरी चोट आई है

 

22 वर्षीय शिवानी उपाध्याय अपनी मां मनीषा उपाध्याय , भाई शिवम् उपाध्याय, बहन ऋद्धी उपाध्याय के साथ नानी के घर पटपरा, जिला सीधी, जाने की थी योजना पर पक्षीराज बस से जा रहे थे

तुलसीदास उपाध्याय, जो मनीन्दगढ़ (छ.ग.) में पूजा-पाठ का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं, अपने परिवार को ग्राम पटपरा (जिला सीधी) पक्षीराज बस से ससुराल भेज रहे थे। बस क्रमांक MP18P1557जब ब्यौहारी क्षेत्र के गूरा घाटी हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार पर पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार हाइबा ट्रक (क्रमांक MP18H5046) ने बस को बेहद नजदीक से सटा कर पार किया। इसी दौरान हादसा हो गया

 

हादसे में युवती का हाथ कटा, बच्ची को सिर पर चोट

इस टक्कर से बस में बैठी शिवानी उपाध्याय का दायां हाथ कटकर अलग हो गया। साथ ही ऋद्धी उपाध्याय को सिर पर गहरी सूजन एवं चोट लगी। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तेजी से राहत कार्य शुरू किया

 

प्राथमिक इलाज के बाद हाथ को रीवा भेजा गया

घटना की सूचना मिलते ही थाना ब्यौहारी से प्रधान आरक्षक सुखेन्द्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी वाहन द्वारा तत्काल *ब्यौहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र* पहुंचाया गया

यहां डॉ. राघवेन्द्र सिंह एवं डॉ. रामकृष्ण पाण्डेय ने युवती के कटे हुए हाथ को आइस बॉक्स में सुरक्षित  2:28 बजे रीवा के लिए रवाना किया, ताकि वहां हायर सेंटर में ऑपरेशन के जरिए हाथ को जोड़ने का प्रयास किया जा सके

 

रीवा मेडिकल कॉलेज में होंगे आगे के इलाज

डॉ. राघवेन्द्र सिंह लगातार संजय गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा के न्यूरो एवं ऑर्थो सर्जनों से संपर्क में हैं और उनके मार्गदर्शन में ही घायलों को वहां रेफर किया गया है

 

इलाज में जुटे स्टाफ की तत्परता सराहनीय

घटना के बाद ब्यौहारी अस्पताल में जिन स्टाफ ने तत्परता से इलाज किया, उनमें शामिल हैं:
स्टाफ नर्स देवकी, नीता श्रीवास्तव, सुभद्रा कुशवाहा
वार्ड ब्वाय सुमंत
सहयोगी स्टाफ सर्वेश विश्वकर्मा, संदीप, नीलम

 

समाजसेवियों से आर्थिक सहायता की अपील

तुलसीदास उपाध्याय मूलतः ग्राम बघऊ (चोरहट, जिला सीधी) के निवासी हैं। घटना अत्यंत दुखद एवं आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण है। समाजसेवियों से निवेदन है कि परिवार की सहायता हेतु यथासंभव मदद करें, ताकि घायल युवती को नया जीवन मिल सके

देर रात यह जानकारी मिली है कि रीवा में एक घंटे रोकने पश्चात रेफर जबलपुर कर दिए। जबलपुर में कई घंटे अलग अलग चिकित्सालयों में जाने पर सभी ने हाथ को पुनः आपरेशन से जोड़ने के लिए असमर्थता जताई। अंततः शिवानी उपाध्याय का दायां हाथ नहीं जुड़ेगा। यह समाचार सुनकर शहडोल जिले के लोग आहत हुए हैं

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment