राजधानी में बाइक पर स्टंट करते नजर आया बाइक सवार, ग्वालियर में दो पहियों पर दौड़ाई ई- रिक्शा
लोगों में खासकर युवाओं में स्टंटबाजी का इस कदर नशा है कि उन्हें न तो कानून का डर है और न ही मौत का भय है। बीच सड़क स्टंट करना और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना अपनी शान समझते है। प्रदेश की राजधानी भोपाल और ग्वालियर शहर से बीच सड़क स्टंटबाजी के ऐसे ही दो वीडियो सामने आए हैं। दोनों वीडियो में न सिर्फ ट्रैफिक रूल की धज्जिया उड़ाई जा रही बल्कि खुद और दूसरों की जान से खिलवाड़ भी किया गया है। शासन और प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर समाज को अच्छा मैसेज दिया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की हरकत कोई और न कर पाये।
बीच सड़क कम आधा किलोमीटर तक स्टंटबाजी
दरअसल भोपाल नरसिंहगढ़ ब्यावरा रोड की हाईवे पर एक युवक बाइक पर स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहा है। बाइक का नंबर MP04, YK- 5823 था। बाइक सवार युवक कम से कम आधा किलोमीटर की रेंज में कलाबाजी कर रहा था। कहीं खड़े होकर, तो कहीं हाथ छोड़कर और इतना ही नहीं गाड़ी पर लेट कर जो कलाबाजी कर रहा था वे वास्तव में देखने मैं ऐसा लग रहा था कि उसे किसी का डर नहीं है।