राजधानी में चाकू की नोक पर लूट, पैसे से भरा बैग लेकर भागे बाइक सवार लूटेरे
भोपाल। राजधानी भोपाल में चोरी, लूट और डकैती के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद भी बदमाशों में इसका खौफ नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला गोविंदपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां रचना टॉवर के पास बाइक सवार बदमाशों ने चाकू की नोक पर बसंल वन के मैनेजर से 2 लाख रुपए के लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने रेकी कर लूट की इस घटना को अंजाम दिया है। वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। शिकायत के के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की तलाश कर उन्हें पकड़ा जा सके। वहीं बारीकी से मामले की जांच में जुट गई है।