---Advertisement---

बजरंग दल द्वारा गोपाष्टमी पर्व पर भव्य गौ पूजन, गौ सेवा का प्रेरणादायक संदेश

Avatar
By
On:

संवाददाता -भरत रावत डबरा

डबरा| शहर के सब्जी मंडी स्थित गौशाला में आज बजरंग दल द्वारा गोपाष्टमी के पावन अवसर पर विशेष गौ पूजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर में रोड पर गौ माता की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और गौ माता की महत्ता को समझाते हुए सेवा और संरक्षण का संदेश दिया।

गौ पूजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म में गौ माता की अहम भूमिका को रेखांकित करना और समाज को उनकी सेवा के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में बजरंग दल के जिला संयोजक बंटी भदौरिया, कुबेर सेन, रमन बाबा, हरिओम मिश्रा, कमल साहू, संदीप साहू, मनीष साहू, सोनी, राम शर्मा, विक्की, दिनेश गिरी सहित कई प्रमुख गौ भक्त और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने गौ माता की सेवा को परम धर्म बताते हुए कहा कि सनातन संस्कृति में गौ माता को ‘कामधेनु’ के रूप में पूजा जाता है, जिनसे हमें अमृततुल्य दूध, पौष्टिकता और अनेक जीवनोपयोगी लाभ प्राप्त होते हैं। गौ सेवकों ने गौ रक्षा का संकल्प लेते हुए कहा कि हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम बेसहारा गौ माताओं की सुरक्षा और उनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी निभाएं।

कार्यक्रम का समापन गौ भक्तों द्वारा आरती और प्रसाद वितरण के साथ किया गया। उपस्थित सभी जनों से अपील की गई कि वे सड़कों पर घूमने वाली बेसहारा गौ माताओं की सेवा करें, उन्हें भोजन और पानी उपलब्ध कराएं, जिससे उनकी रक्षा और कल्याण सुनिश्चित हो सके।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment