बाईक और साइकिल की भिडंत, मोटरसाइकिल चालक की मौके पर मौत,साइकिल सवार गंभीर
शहडोल(अविरल गौतम)जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ठूंठाटोला में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल साइकिल से टकरा गई,इस घटना में साइकिल सवार को गंभीर चोट पहुंची है, और मोटरसाइकिल चालक की मौके पर मौत हो गई है
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। घायल साइकिल सवार को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार जारी है।
बताया गया कि जयसिंहनगर के ठूंठाटोला निवासी पवनदास पाव पिता गेंदलाल पाव उम्र (25) मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने घर जा रहा था तभी गांव के तिराहे में सामने से आ रही साइकिल से उसकी मोटरसाइकिल जा भिड़ी, स्थानीय लोगों के अनुसार मोटरसाइकिल काफी तेज रफ्तार में थी, साइकिल से भिड़ंत होने के बाद साइकिल सवार युवक दूर जाकर गिर गया,और मोटरसाइकिल कुछ दूर तक फिसलते हुए आगे जा पहुंची। जिससे मोटरसाइकिल सवार पवन दास पाव की मौके पर मौत हो गई। और साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है।
घटना देख स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और मामले की जानकारी पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी गई।
जानकारी लगने के बाद पुलिस एवं 108 एम्बुलेंस घटना स्थल पहुंची और साइकिल सवार घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां साइकिल सवार युवक का उपचार जारी है। मोटरसाइकिल चालक की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है, होली के त्यौहार में हुई यह घटना से परिवार सदमे में है। घायल और मृतक दोनों पड़ोसी हैं।
आमने-सामने बाईक और साइकिल में भिड़ंत होने से यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया है की घटना में मोटरसाइकिल चालक पवन दास की मौके पर मौत हो गई है। साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका उपचार अस्पताल में जारी है ।मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।