बिजुरी पुलिस ने अवैद्य शराब का परिवहन करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही 66 लीटर शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान के द्वारा अवैद्य गतिविधियों एवं अवैद्य कारोबार करने वालो पर कडी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है जिसके अनुपालन मे मो. इसरार मंसूरी श्रीमति आरती शाक्य के कुशल मार्गदर्शन मे थाना बिजुरी पुलिस द्वारा दिनांक 22मई.25 को सूचना प्राप्त पर रेड कार्यवाही कर ६६ लीटर अवैध शराब और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कुल कीमती करीब ९० हज़ार रुपए की जप्ती की
बिजुरी पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने टीव्हीएस राईडर मोटर साइकल क्र एमपी 65 जेडबी 4159 के पीछे बोरे मे अवैद्य शराब को कोतमा से बिजुरी की तरफ बिक्री के उद्देश्य से ले जा रहा है सूचना पर बिजुरी पुलिस द्वारा एनएच 43 ढावे मे पास बैहाटोला मे रेड की कार्यवाही कर आरोपी दुर्गेश जायसवाल पिता उम्र 19 वर्ष निवासी रेउसा थाना कोतमा को रुकवाकर चेक किया जिसके पास से एक बोरी मे बीयर एवं व्लू चीफ अंग्रेजी शराब कुल 66 लीटर अवैद्य शराब बरामद हुई जिसके परिवहन का लाइसेंस आरोपी के पास नहीं पाया गया जो आबकारी एक्ट के तहत अपराध है अत :उक्त मदिरा और टीव्हीएस राईडर मोटर साइकल 83.520 रुपये का विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अप. पंजीबद्ध किया गया तथा पूछताछ की गयी जिसमे आरोपी द्वारा शराब के मुख्य व्यापारी रामचरित्र जायसवाल पिता उम्र 30 वर्ष निवासी रेउसा के बारे मे बताया जो उक्त अपराध का सह आरोपी होने से दोनो आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है
कार्यवाही मे निरीक्षक विकास सिंह मानिम टोप्पों बसंत कोल विश्वजीत मिश्रा, करमजीत सिंह सुनील यादव की उल्लेखनीय भूमिक रही