घर से लापता नाबालिग को बिजुरी पुलिस ने खोज कर उसके परिजनो को सौंपा
पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान के ने स्पष्ट आदेशित किया गया है नाबालिग गुम बालिकाओं की पता तलास कर दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया जिसके अनुपालन में बिजुरी पुलिस ने नाबालिग बालिकाओ की पता तलास की गई जिसमें 16 मई 2025 को नाबालिग बालिका उम्र 12 वर्ष निवासी उर्जानगर बिजुरी को दस्तयाब किया गया जिसका विवरण इस प्रकार है
नाबालिग गुम बालिका की मां निवासी बिजुरी की थाना उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 12 वर्षीय लडकी 15 मई 2025 को दिन 15.30 बजे घर से बिना बताए कही चली गई है रिपोर्ट पर बालिका की तलाश प्रारंभ की गई विवेचना में बालिका की पेंड्रा (छ.ग.) में होने की जानकारी प्राप्त हुई जिसे पेंड्रा रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह प्रभाकर पटेल प्रभाकर त्रिपाठी संगम तोमर उल्लेखनीय भूमिका रही