बिजुरी पुलिस ने 2 वर्ष से फरार वसूली वारंटी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान इसरार मंसूरी आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में वसूली वारंटी अभियान के तहत थाना बिजुरी की टीम ने बेसाहू पिता अचन दास उम्र 30 वर्ष निवासी लोहसरा का पता तलाश किया गया जो काफी समय फरार चल रहा था जिसको ग्राम लोहसरा से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया
सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रदीप अग्निहोत्री ईश्वर यादव लक्ष्मण डांगी रवि सिंह और महिला संगम तोमर की सराहनीय भूमिका रही