अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बड़ी खबर : एसईसीएल बदरा 7/8 खदान में चोरी का भंडाफोड़ कर्मचारी रंगे हाथ पकड़ा गया, जांच शुरू

WhatsApp Group Join Now

बड़ी खबर : एसईसीएल बदरा 7/8 खदान में चोरी का भंडाफोड़
कर्मचारी रंगे हाथ पकड़ा गया, जांच शुरू

अनुपपुर
एसईसीएल के जमुना-कोतमा क्षेत्र की बदरा 7/8 खदान में मंगलवार, दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 4:30 बजे चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई खदान में पदस्थ कर्मचारी तेजेश्वर प्रसाद मिश्रा को खदान परिसर से केबल चोरी करते हुए रंगे हाथों सुरक्षा जवानों ने पकड़ लिया

सूत्रों के अनुसार, मौके से लगभग 15 मीटर केबल जब्त की गई, जिसे सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल खान प्रबंधक गोपाल त्रिपाठी को सुपुर्द किया बताया जा रहा है कि इस घटना को प्रबंधन स्तर पर दबाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन मामला उजागर होने पर संबंधित कर्मचारी को आज निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया और विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं

जानकारों का कहना है कि यह चोरी की घटना संगठित गिरोह की ओर इशारा करती है तेजेश्वर मिश्रा केवल “शतरंज का प्यादा” हो सकता है, जबकि इसके पीछे कई “बड़े मोहरे” सक्रिय हैं यदि मामले की बारीकी से जांच की जाए तो कई और नाम सामने आ सकते हैं

कोयला खदानों में लगातार हो रही चोरियां कोल इंडिया के लिए एक गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं क्षेत्रीय कर्मचारियों का कहना है कि अब समय आ गया है जब ऐसी घटनाओं को केवल कंपनी कार्यवाही तक सीमित न रखकर, संबंधित थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई जानी चाहिए ताकि चोरी करने वालों में कानूनी डर कायम हो सके

स्थानीय नागरिकों व कर्मियों ने प्रबंधन से आग्रह किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाने में मामला दर्ज कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment