अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

बगड़ी वन क्षेत्र की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी से भरे दो वाहन जप्त, ₹26 लाख की जब्ती, 2 आरोपी गिरफ्तार ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी

WhatsApp Group Join Now

बगड़ी वन क्षेत्र की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी से भरे दो वाहन जप्त, ₹26 लाख की जब्ती, 2 आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी

 

धार जिले के बगड़ी वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम को रविवार सुबह बड़ी सफलता मिली है। टीम ने बगड़ी और सगड़ी के बीच हनुमान मंदिर के पास से अवैध रूप से महुआ की गीली लकड़ी से भरे दो वाहनों को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों में करीब 6 टन लकड़ी भरी थी, जिसे पीथमपुर क्षेत्र की ओर ले जाया जा रहा था।

 

जानकारी के अनुसार, कार्रवाई सुबह 6 बजे की गई, जब वन विभाग की टीम नियमित गश्त पर थी। टीम ने संदिग्ध रूप से गुजर रहे 2 पिकअप वाहनों, एमपी 13 ZU 2805 और एमपी 19 ZF 2614 , को रोका। जांच के दौरान वाहनों में अवैध रूप से भरी गई महुआ की गीली लकड़ी बरामद हुई।

 

बगड़ी वन परिक्षेत्र के सहायक वन अधिकारी संतोष उपाध्याय ने बताया कि यह लकड़ी सोडपुर और करौंदिया खाली वन क्षेत्र से काटकर अवैध रूप से पीथमपुर ले जाई जा रही थी। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लगभग ₹2 लाख और दोनों वाहनों की कुल कीमत ₹24 लाख आँकी गई है। इस प्रकार विभाग ने कुल ₹26 लाख की जब्ती की है।

 

इस पूरे अभियान का नेतृत्व वन मंडल अधिकारी विजय ननथम टी.आर. के निर्देशन में किया गया। कार्रवाई के दौरान वनरक्षक रितेश त्रिवेदी, कुंवरसी, जितेंद्र चौधरी और चालक कमलेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

विभाग ने दोनों आरोपियों.. पिंटू पिता नगरिया निवासी गुगली और कालू सिंह पिता राजाराम निवासी करौंदिया खाली.. को हिरासत में लेकर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 42, 52 और मध्यप्रदेश अवैध परिवहन निवारण अधिनियम 2000 की धारा 14, 20, 3(क)(ख) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

 

अधिकारियों का कहना है कि यह एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जो वन विभाग की सख्त निगरानी और लगातार गश्त का नतीजा है। विभाग अब ऐसे अवैध परिवहन नेटवर्क पर पूरी तरह से शिकंजा कसने की तैयारी में है।

 

वन संपदा की सुरक्षा के लिए यह कार्रवाई वन विभाग की सतर्कता का प्रमाण है.. और यह संदेश भी कि अवैध लकड़ी परिवहन पर अब नहीं होगी कोई ढिलाई।

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment