अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

24 घंटे में बड़ी कार्रवाई : मजिस्ट्रेट के निवास पर पथराव करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

24 घंटे में बड़ी कार्रवाई : मजिस्ट्रेट के निवास पर पथराव करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

भालूमाड़ा पुलिस की तत्परता से मिली सफलता, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त

भालूमाड़ा (अनूपपुर)।
थाना भालूमाड़ा पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर उन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने न्यायिक दण्डाधिकारी कोतमा अमनदीप सिंह छाबड़ा के सरकारी आवास पर पथराव कर हमला किया था। घटना 25 अक्टूबर 2025 की रात करीब 12.30 बजे की है, जब कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने न्यायिक अधिकारी के निवास डी/03 ऑफिसर्स कॉलोनी, एसईसीएल भालूमाड़ा में घुसकर तोड़फोड़ की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।

फरियादी द्वारा दी गई शिकायत पर थाना भालूमाड़ा में अपराध क्रमांक 468/25 धारा 224, 296, 324, 331(6), 333, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की और 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

गिरफ्तार आरोपी हैं

1. प्रियांशु उर्फ जेगुवार सिंह पिता मनोज सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 17 हालो ब्लॉक भालूमाड़ा।

2. देवेन्द्र केवट उर्फ सोनू पिता रामवनवास केवट, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 16 भालूमाड़ा।

3. मनिकेश सिंह उर्फ पुत्तन पिता नागेन्द्र सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी दफाई नं. 02, क्वार्टर नं. एम/25, भालूमाड़ा।

 

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगनाथ मरकाम तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलखो के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई।

पुलिस टीम में शामिल थे: सउनि महिपाल प्रजापति, सउनि कमल किशोर चंदौल, सउनि रविशंकर गुप्ता, आरक्षक 294 देवेन्द्र तिवारी, आरक्षक 579 रविन्द्र मौर्य, आरक्षक 314 अभिषेक राजपूत एवं आरक्षक 363 देवेन्द्र सिंह

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कोतमा में पेश किया गया है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment